लॉकडाउन लगाए जाने से कम चल रही मालगाडिय़ों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। रविवार को रेलवे ने मंडल के चार रूट पर करीब 53 मालगाडिय़ों चलाई। लॉकडाउन में यह पहला मौका है, जब रेलवे ने एक ही दिन में इतनी सारी गुड्स ट्रेन चलाई है। सभी में गेहूं, अनाज, फर्टीलाइजर व अन्य जरूरी सामान था। अधिकारियों के मुताबिक अभी संख्या और बढ़ेगी क्योंकि लॉकडाउन 14 अप्रैल की रात 12 बजे खत्म हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन के आगे नहीं बढ़ने की उम्मीद लगाए उद्योगपति और व्यापारी सामान की आवाजाही करने में लग गए हैं।
आज रवाना होगा पुरानी बुकिंग का सामान
एक और कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन सोमवार सुबह 4 बजे यहां आएगी। रेलवे इससे पार्सल कार्यालय में पड़ा पुराना सामान भेजेगा। इसमें लगभग 130 दागिने हैं। बुकिंग के बाद अचानक लॉकडाउन होेने से यह ट्रेनों में चढ़ नहीं पाया था। इसमें अधिकांश गुजरात, महाराष्ट्र को जाने वाले पैकेट हैं। रेलवे की योजना इन्हें वडोदरा भेजकर वहां से गंतव्य तक भेजने की है। नई बुकिंग तो रेलवे को पांचवें दिन भी नहीं मिली।
