कोरोना देश में LIVE / अब तक 9 हजार 412 मामले: 24 घंटे में 759 नए मरीज मिले, 3 दिन बाद 800 से कम रहा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमण के आज 198 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 82, उत्तरप्रदेश में 30, मध्यप्रदेश और गुजरात में 22-22, पश्चिम बंगाल में 18, आंध्रप्रदेश में 12, राजस्थान में 11 और असम में 1 मरीज मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार 412 हो गई है। रविवार को 759 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीन दिन बाद यह आंकड़ा 800 से नीचे आया। इससे पहले 9 अप्रैल को 813, 10 अप्रैल को 871 और 11 अप्रैल को 854 संक्रमित पाए गए थे। कल नगालैंड में पहला कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ ही देश के 26 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश इस बीमारी की जद में आ गए। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में 9 हजार 152 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 856 ठीक हुए हैं और 308 की मौत हो चुकी है।


असम और मेघालय में आज से शराब दुकानें खुलेंगी
असम और मेघालय में लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही राज्य सरकारों ने सोमवार से शराब दुकानें खोलने को मंजूरी दे दी है। सरकार का कहना है कि यह फैसला लोगों की मांग को देखते हुए लिया गया। दुकानों में कम से कम स्टाफ रखने निर्देश दिया गया है। मेघालय में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। असम में 29 संक्रमित हैं।


पांच दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए





























दिनमामले
10 अप्रैल871
11 अप्रैल854
9 अप्रैल813
12 अप्रैल759
05 अप्रैल605

26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण


कोरोनावायरस अब तक देश के 25 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के सात केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

















































































































































































































राज्यकितने संक्रमितकितनी मौतकितनी ठीक हुए
महाराष्ट्र2064150217
तमिलनाडु10751150

दिल्ली


11542428
तेलंगाना53116103
राजस्थान81511121
मध्यप्रदेश5844441
उत्तरप्रदेश515645
आंध्रप्रदेश432712
केरल3753179
गुजरात5382647
कर्नाटक232654

जम्मू-कश्मीर


24546
हरियाणा195444
पंजाब1711223

पश्चिम बंगाल


152719
बिहार64126
ओडिशा54112
उत्तराखंड3505
असम3010

हिमाचल प्रदेश


3229

चंडीगढ़


2127
छत्तीसगढ़31010
लद्दाख15011
झारखंड1920

अंडमान-निकोबार


11010
गोवा705
पुडुचेरी701
मणिपुर201

अरुणाचल प्रदेश


100

दादरा एवं नगर हवेली


100
मिजोरम100
त्रिपुरा200
नगालैंड100

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में 9 हजार 152 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 856 ठीक हुए हैं और 308 की मौत हो चुकी है।


8 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश का हाल



  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 2064: यहां सोमवार को संक्रमण के 82 मामले आए। इनमें से सिर्फ मुंबई में ही 59 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में रविवार को 221 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से मुंबई में 113, मीरा भयंदर में 7, पुणे में 4, नवीं मुंबई, ठाणे और वसई विरार में 2-2, जबकि रायगढ़, अमरावती, भिवंडी और पिंपरी-चिंचवड़ में 1-1 मरीज मिला था। 

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 584: इंदौर में सोमवार को 22 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इसके साथ ही शहर में 328 संक्रमित हो गए हैं। रविवार को राज्य में संक्रमण के 40 मामले सामने आए थे। इनमें से इंदौर में 25, भोपाल में 8, इटारसी में 5 और सतना में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 



  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 513: आगरा सोमवार को संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 134 पहुंच गई है। शहर के आईजी सतीश गणेश ने बताया कि प्रशासन आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। जहां भी हमें पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहां हम घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख 65 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। राज्य में रविवार को 31 नए मामले सामने आए थे।



  • राजस्थान, संक्रमित 815: यहां सोमवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 10 और बांसवाड़ा में 1 मरीज मिला। राज्य में रविवार को 104 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें से जयपुर में 35, बांसवाड़ा में 15, टोंक में 11, बीकानेर, और जोधपुर में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 5, हनुमानगढ़ में 2, जबकि चूरू, जैसलमेर और सीकर 1-1 मरीज मिले हैं। 2 मरीज राज्य से बाहर के हैं।



  • पंजाब, संक्रमित- 171: राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं। इनमें से मोहाली के जवाहरपुर में 4, जालंधर में 7, जबकि फरीदकोट और कपूरथला में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मोहाली में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित हैं।



  • बिहार, संक्रमित- 64: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके लिए चिह्नित अस्पतालों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों का पता लगाने के लिए ट्रेसिंग, ट्रैकिंग और टेस्टिंग बढ़ाएं। इसके साथ ही दूसरी बीमारी के मरीजों को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

  • दिल्ली, संक्रमित- 1154: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को बताया कि यहां अब तक 43 कंटेनमेंट जोन तय किए जा चुके हैं। किसी भी इलाके में 3 या उससे ज्यादा संक्रमित मिलते ही उसे कंटनेमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। जैन ने बताया कि रैपिड किट अभी तक नहीं आई हैं। राजधानी में रविवार को 85 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं।



  • गुजरात, संक्रमित- 538: राज्य में सोमवार को 22 संक्रमित मिले। यहां रविवार को 48 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें से 23 मरीज अहमदाबाद में और 2 आणंद में मिले थे। यहां सबसे ज्यादा 282 संक्रमित अहमदाबाद में और इसके बाद 101 वडोदरा में हैं। 


रविवार तक करीब 2 लाख सैंपल की जांच
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएमसीआर) ने कहा कि रविवार रात 9 बजे तक देश के 1 लाख 81 हजार 28 लोगों से लिए गए कुल 1 लाख 95 हजार 748 सैंपल की जांच की गई है। इधर, न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि देश में अब तक मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े करीब 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।


देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी
आईएमसीआर ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन अभी की कंडीशन यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 20% मामलों में ही आईसीयू सपोर्ट की जरूरत है। शेष 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरूरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड उपलब्ध हैं। 601 अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।