कोरोना देश में LIVE / अब तक 9 हजार 412 मामले: 24 घंटे में 759 नए मरीज मिले, 3 दिन बाद 800 से कम रहा संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोना संक्रमण के आज 198 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 82, उत्तरप्रदेश में 30, मध्यप्रदेश और गुजरात में 22-22, पश्चिम बंगाल में 18, आंध्रप्रदेश में 12, राजस्थान में 11 और असम में 1 मरीज मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार 412 हो गई है। रविवार को 759 मरीजों की …